CMपुष्कर सिंह धामी ने लगभग 11736 लाख रूपये की 28 योजनाओं का लोकार्पण एवं 4948 लाख रुपए की 22 योजनाओं का शिलान्यास किया।
CMपुष्कर सिंह धामी
CMपुष्कर सिंह धामी एवं विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंण्डूडी भूषण ने #राज्य_स्थापना_दिवस के अवसर पर प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण स्थित विधानसभा परिसर भराडीसैंण में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने लगभग 11736 लाख रूपये की 28 योजनाओं का लोकार्पण एवं लगभग 4948 लाख रुपए की 22 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होनें जिला सूचना कार्यालय चमोली द्वारा प्रकाशित जनपद की ‘‘विकास पुस्तिका’’ का विमोचन भी किया गया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है। आज हमारा प्रदेश उनके मार्गदर्शन में विकास के विभिन्न आयामों को छू रहा है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वर्तमान में जारी भर्ती कैलेण्डर के अनुसार प्रदेश में 7 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है। जल्द ही 19 हजार पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
उन्होनें कहा कि
CM Pushkar Singh Dhami inaugurated 28 schemes worth about Rs 11736 lakh and laid the foundation stone of 22 schemes worth Rs 4948 lakh
। प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप उत्तराखण्ड के सुदूर क्षेत्रों को भी विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर कर्णप्रयाग विधायक श्री अनिल नौटियाल, रूद्रप्रयाग विधायक श्री भरत चौधरी सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, स्थानीय जनता, स्कूली बच्चे आदि मौजूद रहे।