देवभूमि (उत्तराखंड)

cmपुष्कर सिंह धामी ने महाविद्यालय की स्मारिका का विमोचन भी किया

cmपुष्कर सिंह धामी ने आज जयहरीखाल के भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में प्रतिभाग कर भक्तदर्शन जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने भक्तदर्शन जी की पुत्री मीरा चौहान को सम्मानित किया और महाविद्यालय की स्मारिका का विमोचन भी किया।

 

उन्होंने महाविद्यालय में MA तथा MSc हेतु दो पृथक पीजी ब्लॉक का निर्माण करने के साथ ही MSc में भौतिक विज्ञान व गणित एवं MA में संस्कृत, अंग्रेजी व भूगोल के विभिन्न संकाय खोलने हेतु चरणबद्ध आंकलन करा उसी अनुरूप कार्य करने की घोषणा की। उन्होंने विकासखंड नैनीडांडा और जयहरीखाल में मिनी स्टेडियम निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि नैनीडांडा के गुड्डूगड़ी में पर्यटन स्थल विकसित किया जायेगा साथ ही द्वारीखाल स्थित सिंगटाली में गंगा नदी पर पुल निर्माण एवं यमकेश्वर में केवी निर्माण का प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा।

316043543 444504094519294 692630350320949225 n
CM Pushkar Singh Dhami also released the souvenir of the college.

इस अवसर पर विधायक   दिलीप सिंह रावत, श्रीमती रेनू बिष्ट, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अपूर्वा पांडे आदि उपस्थित रहे।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu Author at Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper