उत्तर प्रदेशआपराध

सिविल लाइंस पुलिस ने नकली करेंसी समेत दो लोगो को किया रंगे हाथों गिरफ्तार, दोनों तस्करों के पास से तलाशी के दौरान पुलिस ने 79 हजार, 400 रुपये के नकली नोट किए बरामद,

पुलिस ने दोनों तस्करों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर जिला जेल भेज दिया,

सिविल लाइंस पुलिस ने नकली करेंसी समेत दो लोगो को किया रंगे हाथों गिरफ्तार, दोनों तस्करों के पास से तलाशी के दौरान पुलिस ने 79 हजार, 400 रुपये के नकली नोट किए बरामद,    

 पुलिस ने दोनों तस्करों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर जिला जेल भेज दिया,

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूं। सिविल लाइंस इलाके में मंगलवार को नकली नोटों के साथ पकड़े गए दोनों तस्कर कुंवरगांव क्षेत्र के गांव अर्सिस बर्खिन के निकले। उनके पास से दो-दो सौ के 79 हजार, 400 रुपये के नकली नोट बरामद हुए। वह बिहार से नकली नोट लाकर सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर बुधवार दोपहर जेल भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि दोनों तस्कर मंगलवार शाम बाईपास के आंवला तिराहे से पकड़े गए। उस वक्त क्राइम प्रभारी निरीक्षक सहंसरवीर सिंह और खेड़ा नवादा चौकी इंचार्ज सुमित कुमार शर्मा वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी तस्कर बाइक लेकर पहुंचे। चेकिंग में उनसे नकली नोट बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम छविराम उर्फ राजकुमार यादव और महेंद्र यादव बताए। उन्होंने यह भी बताया कि वह बिहार से नकली नोट लाते थे। मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ने उन्हें 20 हजार रुपये में एक लाख के नकली नोट दिए थे। पुलिस ने उनके पास से एक बाइक और दो मोबाइल भी बरामद किए हैं। महेंद्र यादव पशुओं का इलाज करता है और छविराम यादव चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है।
साप्ताहिक बाजार में चलाए नकली नोट:- तस्करों ने आसपास की साप्ताहिक बाजारों में तमाम नकली नोट चला दिए। उन्होंने सिकरोड़ी, विजय नगला और कुंवरगांव की साप्ताहिक बाजार में भी नकली नोट चलाकर घरेलू सामान और साग-सब्जी खरीदी। अब तक वे 20 हजार के नकली नोट चला चुके थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper