सिविल लाइंस पुलिस ने एडीओ पंचायत व उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,
सिविल लाइंस पुलिस ने एडीओ पंचायत व उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,
जयकिशन सैनी (ब्यूरो चीफ)
बदायूँ। सिविल लाइंस पुलिस ने युवक को गोली मारने के मामले में रविवार शाम एडीओ पंचायत और उसके दो बेटों को जेल भेज दिया।शनिवार को शिवम शर्मा की बहन अर्चना ने एडीओ पंचायत और उसके दोनों बेटों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। इसी दौरान पुलिस ने तीनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया
पुलिस ने युवक को गोली मारने के मामले में रविवार शाम एडीओ पंचायत और उसके दो बेटों को जेल भेज दिया। उनसे एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। वहीं, घायल युवक को जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। छह अक्टूबर की रात शहर के आदर्श नगर मोहल्ले में शिवम शर्मा को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई थी। उसका आरोप था कि दहगवां ब्लॉक में तैनात एडीओ पंचायत रामऔतार शर्मा और उसके दो बेटों नितेश शर्मा उर्फ झब्बू व आशू ने उसे घेरकर गोली मारी थी, जो उसके पैर में लगी। शिवम शर्मा का बड़ा भाई लेखपाल है। शनिवार को शिवम शर्मा की बहन अर्चना ने एडीओ पंचायत और उसके दोनों बेटों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। जिस पर देर शाम एफआईआर दर्ज कर ली गई। इसी दौरान पुलिस ने तीनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने नितेश शर्मा पर एक तमंचा और एक कारतूस बरामद होना बताया है फिलहाल रविवार शाम तीनों को जेल भेज दिया गया।