उत्तर प्रदेश

बच्चा चोर गैंग महज अफवाह, एडीजी बोले- अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध की जाएगी सख्त कार्रवाई।

बच्चा चोर गैंग महज अफवाह, एडीजी बोले- अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध की जाएगी सख्त कार्रवाई।

बच्चा चोरी होने की सूचना तत्काल डायल 112 को दे।

जयकिशन सैनी

बदायूं। जनपद मे बच्चा चोर गैंग की अफवाह फैली हुई है। गुरुवार को इसको लेकर एडीजी बरेली जोन राजकुमार ने कहा कि अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बच्चा चोरी की किसी सूचना पर डायल 112 को कॉल कर जानकारी दें। दरअसल, एक पखवाड़े से बदायूं समेत आसपास के जिलों में अफवाह है कि बच्चा चोर गिरोह हर शहर में पहुंच चुका है। इसके बाद से सभी बच्चों की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं। हालांकि पुलिस जांच में किसी गिरोह के एक्टिव होने की पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में साफ है कि डर का माहौल बनाने के लिए अफवाह फैलाई गई है।
वरिष्ठ डॉ.ओपी सिंह ने बताया कि जिले में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। एडीजी के निर्देश पर यूपी 112 की सभी पीआरवी व्यवस्थित स्थानों पर तैनात की गई हैं। ताकि सूचना मिलने पर समय रहते मौके पर टीम पहुंच सके। अफवाह निकलने पर लोगों को जागरूक किया जा सके। ग्राम सुरक्षा समितियों को भी जागरूक करके उनसे आमजन से भय मिटाने को कहा जा रहा है। बीट के सिपाही भी अपने इलाकों में ऐसी अफवाहें खंडित करने में लगाए गए हैं। जबकि सोशल मीडिया पर पैनी नजर है। अफवाह फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। सभी की सुरक्षा के लिए पुलिस तैयार है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper