UP news: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का हुआ आयोजन:एक-दूसरे के हुए 51 जोड़े, साथ जीने-मरने की ली शपथ
जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने पहुंचकर नवदंपति को आशीर्वाद दिया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का हुआ आयोजन:एक-दूसरे के हुए 51 जोड़े, साथ जीने-मरने की ली शपथ,विधायक ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
हसनपुर
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर 51 जोड़ों का विवाह कराया गया। नगर के ब्लॉक परिसर में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने पहुंचकर नवदंपति को आशीर्वाद दिया।
ये भी- Kunwar Danish Ali
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत प्रशासन द्वारा शनिवार को विकासखंड हसनपुर के ब्लॉक परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विधायक महेंद्र सिंह का खड़गवंशी ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करना चाहती है और उसी पर लगातार मोदी,योगी के नेंतृत्व में गरीबों के घर तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है।
इसलिए सरकार ने बिजली दी,घर दिया,राशन दिया और अब उन कन्याओं का कन्यादान भी कर रही है। कहा कि भाजपा सरकार में जातिवाद के आधार पर योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाता, बल्कि जरूरतमंद लोगों को देखकर सरकार मदद करती हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में हिंदू जोड़ों का हिंदू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हुआ। वहीं मुस्लिम जोड़ों का मौलवी ने निकाह कराया। विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी नव दंपति को आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर हसनपुर ब्लाक प्रमुख ममता गुर्जर, गंगेश्वरी ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह खड़गवंशी, विधायक पुत्र देवेंद्र खड़गवंशी,भाजपा जिला महामंत्री अभिनव कौशिक, बीडीओ हसनपुर अरून कुमार, बीडीओ गंगेश्वरी प्रतिमा अग्रवाल,प्रधान संघ के अध्यक्ष यशपाल सिंह,एपीओ सौरभ चौधरी,एडीओ मनोज कुमार,एडीओ हरविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।