मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर ED Raid को लेकर कही ये बात
Chief Minister Nitish Kumar said this about ED Raid on Lalu family
हाल ही में सोशल मीडिया पर लालू यादव से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को लालू प्रसाद यादव के परिवार और आरजेडी नेताओं पर हुई रेड को लेकर पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि रेड आज से हो रही, ये तो पांच साल से चल ही रही है. हम लोग सरकार बनाते हैं कि रेड शुरू हो जाती है.
फिर वही सब हुआ पांच साल बाद शुरू
आपको बतादें कि उन्होंने कहा कि अब क्या मामला है, इसमें क्या कहा जाए? जिनके यहां पर रेड हुई उन्होंने तो बताया ही है कि क्या है. तेजस्वी यादव पर समन को लेकर कहा कि जिसके साथ हुआ है वो तो जवाब दे ही रहें, हम क्या बोलेंगे? मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरू से लेकर अब तक कहीं पर कुछ होता है उस पर हम कुछ नहीं बोलते हैं. साल 2017 में हुआ था तो भी हम कुछ नहीं बोले. उस वक्त इन कारणों से आरजेडी और जेडीयू अलग हो गई थी.
क्या हुआ था ऐसा
जी हाँ अब पांच साल बाद फिर से रेड हो रही क्योंकि हम लोग साथ आए हैं. इसमें क्या ही कहेंगे. कितने साल से रेड चल रही. नीतीश कुमार ने कहा कि साल 2017 में वहां बात हुई तो वहां के लोगों की बात मान ली और हम उनके (बीजेपी) के साथ चले गए उनके साथ. फिर इधर आए हैं तो ये सब शुरू हो गया है. अब क्या कहा जाए इसमें, जो भी मामला है.
नीतीश कुमार ने कई मुद्दों पर दी प्रतिक्रिया
आपको बताते चले कि नितीश कुमार ने कहा कि समझ में नहीं आ रहा है. इसके अलावा भी नीतीश कुमार ने कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी. शुक्रवार को लालू परिवार पर रेड को लेकर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया था. चुप्पी साधकर निकल गए थे. शनिवार को उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि जब भी बिहार में महागठबंधन सरकार बनती है, ये सब होने लगता है. बता दें कि शुक्रवार को लालू यादव के परिवार के सदस्य और आरजेडी नेताओं के यहां सुबह से लेकर शाम और देर रात तक रेड हुई. शनिवार को तेजस्वी यादव को सीबीआई द्वारा समन जारी किया गया है.