अत्यंत दुखद
छोटी काशी में दो डूबे कांवडती एक को निकाला दूसरे की मौत
छोटी काशी में दो डूबे कांवडती
एक को निकाला दूसरे की मौत
,भारी पुलिस बल पहुंचा मौके
कृष्णा कुमार
छोटी काशी ,अनूपशहर गंगा स्नान के दौरान दो कांवडिये डूबने से अफरा तफरी का माहौल जिनमें गौताखोरो की मदद से एक युवक को सकुशल बचा लिया। जबकि घंटों की मशक्कत के बाद दूसरे का शव बरामद हो सका।
छोटी कांशी के नाम से प्रख्यात अनूपशहर गंगा नगरी से लोग कांवड लेने पहुंचते है। जनपद अलीगढ के तहसील गभाना क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी नवयुवक का.स्नान करते समय गंगा में डूब गये । शीघ्र ही गौताखोरों व रेस्क्यू टीम द्वारा सकुशल बचा लिया गया। जबकि दूसरे साथी…का शव घंटो की मशक्कत के बाद बरामद हो गया ।