चौधरी इक़बाल मेमोरियल Inter College ढक्का मे मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया

सैद नगली- ढक्का के चौधरी इकबाल मेमोरियल Inter College में बुधवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ |
read more – https://samarindia.com/india/Singer-dies-a-few-hours-after-marriage-wife-in-shock/cid9336660.htm
जिसमे मेधावी विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशंसा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया | नर्सरी से कक्षा 9 तक एवं कक्षा 11 का वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 42 होनहारों को अभिभावकगण एवं अतिथिगण की उपस्थिति में मेडल व प्रशंसा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया |

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे सैद नगली थाने के थानाध्यक्ष संदीप चौधरी ने बच्चों को सम्मानित किया
Inter College और अपने सम्बोधन में कहा जो बच्चे विद्यार्थी जीवन मे मेहनत करते हैं वो ही सम्मान पाने के हकदार होते हैं | स्कूल प्रबन्धक चौधरी शाहनवाज़ एवं प्रधानाचार्य मुज़म्मिल हुसैन रिज़वी ने बच्चों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की |
इस अवसर पर कार्यक्रम संचालक अम्मार हैदर रिजवी, अब्दुल रऊफ, सतेंद्र कुमार, मुहम्मद जुनैद, विशाल कुमार, फिजा खान, शाइस्ता, दरख्शा, सीमा, अतूफा रिजवान, नगमा इरम, रोशन आरा, रूबी, अंजुम, अमरीन, समर जहाँ, समरीन आदि स्टाफ मौजूद रहा |