विद्युत विभाग के सहायक अभियंता पर अवैध वसूली का आरोप
बिना किसी शिकायत अथवा प्रार्थना पत्र के मीटर उतारने अधिवक्ता के प्रतिष्ठान पर पहुंचा

अमरोहा । अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक आदित्य लाहंगे से मिला और विद्युत विभाग के सहायक अभियंता संदीप चौहान पर पुलिस प्रोटेक्शन में उपभोक्ताओं से अवैध वसूली करने का आरोप लगाया ।
शुक्रवार को अधिवक्ता संजीव जिंदल के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक आदित्य लाहंगे से मिला ।
उन्हें घटनाक्रम से अवगत कराते हुए बताया गया कि 9 तारीख को 3 बजे करीब विद्युत परीक्षण खंड अमरोहा के सहायक अभियंता संदीप चौहान ने उनके आवास पर 4-5 प्राइवेट लोगों के साथ पहुंचकर मीटर चेक करने की बात कही ।
उन्होंने चेकिंग की बाबत शिकायतकर्ता का नाम पूछा या उपभोक्ता द्वारा स्वयं दिए गए प्रार्थना पत्र के संदर्भ में पूछताछ की तो उन्होंने आग बबूला होकर कह दिया कि हम मीटर उतार कर ले जाएंगे नहीं उतारने दोगे तो इसकी एवज में आपको साठ हजार देने होंगे, मामला दफा दफा दफा हो सकता है । उन्होंने अपने आप को निर्दोष बताया तो सहायक अभियंता परीक्षण संदीप चौहान उनका मीटर उतार कर ले जाने लगे । इस पर आपस में कहासुनी हुई जिस पर संदीप चौहान ने आग बबूला होकर कहा कि मैं तुम्हें कानून सुनाऊंगा और गंदी गंदी गालियां देने लगे और कहने लगे कि मैं इस मीटर की टेस्टिंग करके दस लाख का एस्टीमेट बनाऊगा । अगले दिन उनके द्वारा एक प्राइवेट व्यक्ति को भेजकर पचास हजार की मांग की गई
जिससे अधिवक्ता परिवार ने स्पष्ट इंकार कर दिया ।
बुधवार को सहायक अभियंता अपने चार पांच अज्ञात अज्ञात साथियों के साथ मय पुलिस फोर्स लेकर उनके आवास पर विधि विरुद्ध तरीके से पहुंच गया और उनका मीटर जबरन उतारकर नया मीटर लगा दिया गया परंतु पुराने मीटर की सील मोहर नहीं की गई और अपूर्ण प्रमाण पत्र उन्हें सौंप दिया गया । इस संबंध में उन्होंने बताया कि यह लोग कुछ शहर के प्राइवेट लोगों से मिलीभगत करके विभाग की छवि धूमिल करते हुए उपभोक्ताओं से अनुचित धन की उगाही करवा रहे हैं ।
पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन देते हुए आवश्यक निर्देश दिए ।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से संजीव जिंदल, मनु शर्मा, दिनेश सिंह, राजीव कुमार गोले, चंद्रगुप्त मौर्य, अजीम, धर्मेंद्र पवार, उबेद फहीम, सैयद जामिन, नदीम अहमद, मनु त्यागी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे ।