देवभूमि (उत्तराखंड)

चारधाम यात्रा : केदारनाथ के लिए देहरादून से भी हेली सेवा शुरू करने पर विचार

Chardham Yatra: Consideration of starting heli service for Kedarnath from Dehradun as well

हाल ही में सोशल मीडिया पर चारधाम यात्रा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है जिसमे आपको बतादें कि सरकार के स्तर पर चारधाम यात्रा को लेकर बैठकों के दौर शुरू हो गए हैं। यात्रा को व्यवस्थित, सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए सरकार अलग-अलग मोर्चों पर काम कर रही है।

वहीँ दूसरी ओर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए धामों में टोकन व्यवस्था लागू होगी। चारों धामों की धारण क्षमता के हिसाब से श्रद्धालुओं को वहां दर्शन पर जाने की अनुमति दी जाएगी। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने बताया कि केदारनाथ के लिए देहरादून से भी हेली सेवा शुरू करने पर विचार हो रहा है।

आपको बताते चले कि चारधाम यात्रा की विधिवत शुरुआत 27 अप्रैल से होने की संभावना है। सरकार के स्तर पर चारधाम यात्रा को लेकर बैठकों के दौर शुरू हो गए हैं। यात्रा को व्यवस्थित, सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए सरकार अलग-अलग मोर्चों पर काम कर रही है।

इतना ही नहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए धामों में टोकन व्यवस्था लागू होगी। दर्शन की बारी आएगी तो वे उससे कुछ समय पहले वहां पहुंच जाएंगे। इससे धामों में भीड़ कम होगी और वहां व्यापारिक गतिविधियों को मदद मिलेगी। लोग खाली समय में खरीदारी कर सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 1 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper