Chardham Yatra 2023: बसों की आई कमी नज़र तो चलेंगी सिटी बस और स्कूलों की बसें…
Chardham Yatra 2023: City buses and school buses will run if there is a shortage of buses...

Chardham Yatra : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर आ रही है जिसमे आपको बतादें कि परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि किसी भी सूरत में Chardham यात्रियों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। Chardham यात्रियों की संख्या अधिक हुई तो कुमाऊं मंडल की 100 और बसें Chardham यात्रा में लगाई जाएंगी। इसके बाद इमरजेंसी हालात होने पर परिवहन निगम की 50 और बसें बढ़ाने के अलावा कुमाऊं से अतिरिक्त बसें भी बुलाई जा सकती हैं।
सिटी बसों और स्कूल बसों को भी Chardham यात्रा में लगाने का प्रस्ताव
चारधाम यात्रा में जिस हिसाब से तीर्थयात्रियों के पंजीकरण हो रहे हैं, ऐसे में वाहनों की कमी होने की भी संभावना है। इस कमी को देखते हुए परिवहन विभाग ने जरूरत पड़ने पर सिटी बसों और स्कूल बसों को भी चारधाम यात्रा में लगाने का प्रस्ताव बनाया है। इसकी तैयारी भी तेज कर दी गई है। Chardham Yatra
ये भी पढ़ें – मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश में भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी लाए जाने हेतु निर्देशित
1069 स्टेज कैरिज और 515 कांट्रेक्ट कैरिज बसें शामिल
दरअसल, चारधाम यात्रा के लिए परिवहन कंपनियों की 1584 बसें संचालित होती हैं, जिसमें 1069 स्टेज कैरिज और 515 कांट्रेक्ट कैरिज बसें शामिल हैं। इसके अलावा 3200 बसें रोस्टर व्यवस्था से बाहर से संचालित होती हैं, जिनमें 1300 बसें राज्य और 1900 बसें अन्य राज्यों की होती हैं। इस Chardham यात्रा में परिवहन निगम की ओर से 100 बसें संचालित करने का प्रस्ताव है।
परिवहन मंत्री बोले Chardham यात्रियों को परेशानी नहीं होने देंगे
आपको बताते चले कि Chardham यात्रियों की संख्या अधिक हुई तो कुमाऊं मंडल की 100 और बसें यात्रा में लगाई जाएंगी। इसके बाद इमरजेंसी हालात होने पर परिवहन निगम की 50 और बसें बढ़ाने के अलावा कुमाऊं से अतिरिक्त बसें भी बुलाई जा सकती हैं। संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने बताया कि इसके बाद भी अगर जरूरत पड़ेगी तो सिटी बसों और स्कूलों में संचालित ठेका गाड़ियों को भी चारधाम यात्रा में लगाया जाएगा। परिवहन मंत्री चंदन रामदास के मुताबिक, किसी भी सूरत में यात्रियों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। जो भी तीर्थयात्री उत्तराखंड आ जाएगा, उसे निराश होने नहीं दिया जाएगा।
Read More : https://samarindia.com/entertainment/video-two-dancers-broke-all-limits-during-dance-on-haryanvi/cid10261181.htm
उत्कृष्ट कार्य करने वाले ड्राइवर होंगे सम्मानित
परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने बताया कि इस बार चारधाम यात्रा में चालक कल्याण योजना के तहत 50 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि इससे चालकों को चिकित्सकीय परीक्षण, सड़क सुरक्षा संबंधी परामर्श, ठकराव वाले स्थानों पर विश्राम की व्यवस्था और वाहन चालकों को प्रशिक्षण या रिफ्रेशर कोर्स कराया जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले चालकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।