देवभूमि (उत्तराखंड)

Chardham Yatra 2023 : ऐसे कर सकते है बद्रीनाथ-केदारनाथ के लिए रजिस्ट्रेशन

Chardham Yatra 2023: This is how you can register for Badrinath-Kedarnath

जी हाँ जैसा की आप सभी को मालूम है कि चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है तो वहीँ आपको बतादें कि इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल से होगी. केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को तो बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे. परंपरा के अनुसार 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे.

क्या बोले पर्यटन मंत्री सतपाल

वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं. उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रियों की सुविधा के लिए सभी विभाग समय से अपना होमवर्क कर लें. उन्होंने कहा कि क्लाइमेटेशन और कैरिंग कैपेसिटी का विशेष ध्यान रखा जाएगा. लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाइवे और बीआरओ को निर्देश दिए गए हैं कि चारधाम रूट की सभी सड़कों को समय से दुरुस्त कर लें.

केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को

वहीँ दूसरी ओर इस बार चारधाम यात्रा पर यात्रियों के लिए 4 तरह से पंजीकरण की व्यवस्था की गई है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल से होगी. केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को तो बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे. परंपरा के अनुसार 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे.

ऐसे कर सकते है रजिस्ट्रेशन

आपको बताते चले कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई थी. इसके बाद जारी बयान में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं. पर्यटन विभाग का पोर्टल सुबह सात बजे खुला रहेगा. श्रद्धालु पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in या वॉट्सअप नंबर 8394833833 या टोल फ्री नंबर 1364 के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 2 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper