Uttarakhand

22 अप्रैल से शुरू हो रही चार धाम यात्रा, उत्तराखंड सरकार ने दी रजिस्ट्रेशन सिस्टम में थोड़ी राहत

Char Dham Yatra starting from April 22, Uttarakhand government gave some relief in the registration system

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि चार धाम यात्रा में सभी यात्री दर्शन कर सकें इसको देखते हुए रजिस्ट्रेशन सिस्टम में थोड़ी राहत दी गई है. वहीँ दूसरी ओर खास बात ये कि चारों धाम में लोकल लोगों को अब रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा. वहीं जो यात्री होटल, होम स्टे में बुकिंग करवाकर पहुंचते हैं, उनके लिए ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा होगी. दरअसल, कई बार होटल बुकिंग डेट और दर्शन की तारीख में बदलाव होने से यात्री दर्शन नहीं कर पाते, इसलिए ये व्यवस्था की गई है.

22 अप्रैल से होगी यात्रा शुरू

आपको बताते चले कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्पष्ट कहना है कि जो भी यात्री उत्तराखंड आएंगे, चार धाम में दर्शन कर पाएंगे. 25 दिन बाद 22 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम और फिर 25 अप्रैल को श्री केदारनाथ एवं 27 अप्रैल को श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की विधिवत शुरुआत हो जाएगी. चारधाम यात्रा को लेकर राज्य सरकार की ओर से पुख्ता तैयारियां की जा रही हैं.

ये भी पढ़े – सचिवालय

रोडमैप पर चल रहा काम

वहीँ दूसरी ओर इसी क्रम में मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए. उत्तराखंड परिवहन विभाग भी इसे लेकर परिवहन निगम यात्रा सीजन में फजीहत से बचने के लिए रोडमैप पर काम रहा है. दरअसल, साल 2022 में 46 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की थी. इस बार सरकार को उम्मीद की यात्रा में संख्या पिछली बार से ज्यादा ही होगी. ऐसे में परिवहन विभाग और परिवहन निगम भी व्यवस्था बनाने में लगा है.

 

परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने बताया कि सड़क हादसों के मद्देनजर जहां ड्राइवर कंडक्टर के डयूटी ऑवर मॉनिटर होंगे, वहीं टैक्सियों पर ट्रिप कार्ड से नजर रखी जाएगी. ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि 4 धाम में लगातार कोई भी गाड़ी न चल सके. चार धाम यात्रा के नोडल अधिकारी सुनील शर्मा ने इसकी विस्तृत जानकारी दी है.

 

ये भी पढ़े

chardham yatra: chardham yatra registration 2023

एक नजर विभाग और निगम की तैयारियों पर

ऋषिकेश, हरिद्वार से रोटेशन सिस्टम में गाड़ियां चलेंगी.
ड्राइवर को 15 अप्रैल से ट्रेनिंग सेशन दिया जाएगा.
परिवहन निगम 200 बस 15 अप्रैल से पहले खरीदेगा.
एसटीए द्वारा तय की गई रेट लिस्ट हर गाड़ी में चस्पा होंगी.
ड्राइवर-कंडक्टर के लिए ड्यूटी- ऑवर फिक्स होंगे.
कमर्शियल गाड़ियों में ट्रिप कॉर्ड से मॉनिटरिंग होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button