30 साल पुराने धर्मस्थल को अराजक तत्वों ने बनाया अपना निशाना जमकर की तोड़फोड़, व रातों रात में करा दिया मलबा भी साफ,

30 साल पुराने धर्मस्थल को अराजक तत्वों ने बनाया अपना निशाना जमकर की तोड़फोड़, व रातों रात में करा दिया मलबा भी साफ,
बदायूं। बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव सिमर्रा भोजपुर में अराजकतत्वों ने 30 साल पुराने धर्म स्थल में तोड़फोड़ कर उसका मलबा तक गायब कर दिया। रोजाना की तरह गांव के लोग सोमवार को पूजा करने पहुंचे तो धर्म स्थल का नामोनिशान तक गायब देख हैरत में पड़ गए। आक्रोशित ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। सिमर्रा भोजपुर में सरकारी जमीन पर बने धर्म स्थल पर गांव के लोग रोजाना-पूजा अर्चना करते थे। धर्म स्थल पर धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता था। गांव निवासी सत्यनारायन मौर्य पुत्र मुरारीलाल, फकीरचंद्र पुत्र सालिग राम ने बताया कि रविवार की रात गांव के ही कुछ अराजकतत्वों ने धर्म स्थल में तोड़फोड़ की। दीवारों को तोड़कर उसका मलबा तक गायब कर दिया।
सोमवार को गांव की कुछ महिलाएं मंदिर में जल चढ़ाने गईं तो वहां का हाल देखकर वह दंग रहे गए। अराजकतत्वों ने भूमि को पूरी तरह से समतल कर दिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर क्राइम श्यामवीर सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।