Trending News
चंडीगढ़ की फ़िल्म प्रोडूसर उषा चौधरी को मिला बिगबॉस सीजन 16 मैं अपना जलवा दिखाने का मौका
चंडीगढ़ की फ़िल्म प्रोडूसर उषा चौधरी को मिला बिगबॉस सीजन 16 मैं अपना जलवा दिखाने का मौका
चंडीगढ़ की फ़िल्म प्रोडूसर उषा चौधरी को मिला बिगबॉस सीजन 16 मैं अपना जलवा दिखाने का मौका
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
सेकड़ों फ़िल्म वेबसीरिज सांग्स प्रोडूस कर चुकी चंडीगढ़ की होनहार युवा उषा चौधरी को मिला बिगबॉस सीजन 16 मैं अपना जलवा दिखाने का मौका उषा चौधरी का कहना हैँ उन्होंने मेहनत और बहुत कष्ट उठाने के बाद ये मुकाम हासिल किया है
उषा ने पंजाबी और हरियाणवी इंडस्ट्रीज मै काफी नाम कमाया है अक्टूबर 2022 मैं जल्दी ही वो बिगबॉस मैं नज़र आएंगे उनके फैन्स और चाहने बाले बेशबरी से उनको देखने के लिए भारी उत्सक हैँ । उषा चौधरी को खाने में राइस, फिस, ज्यादा पसन्द हैं। और फ़िल्म एक्टरों में सनी देओल, माधुरी दीक्षित, के साथ साथ तारक मेहता का उल्टा चश्मा,सास भी कभी बहू थी जैसे सीरियल, फिल्में पसन्द हैं।