देश

स्कूलों में ही नहीं बार एसोसिएशन में भी मनाई महात्मा गांधी जयंती का उत्सव 

Celebration of Mahatma Gandhi Jayanti celebrated not only in schools but also in Bar Association

स्कूलों में ही नहीं बार एसोसिएशन में भी मनाई महात्मा गांधी जयंती का उत्सव

 

 

समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ

 

 

बुलंदशहर आज पूरे देश में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती उत्सव के रूप में धूमधाम से मनाई गयी स्कूलों में ही नहीं बल्कि बार एसोसिएशन मैं भी मनाया गया महात्मा गांधी जयंती का उत्सव बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमन राघव, बार सचिव जितेंद्र लोधी, सह सचिव तमकीन चौहान एडवोकेट आदि ने पुष्पमाला व पुष्प वर्षा कर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन किया ।

 

वही जनपद के स्कूलों में जगह जगह महात्मा गांधी जयंती को धूमधाम से मनाया गया बुगरासी में जनता इंटर कॉलेज शेर सिंह प्रधानाचार्य के नेतृत्व में सभी शिक्षक और छात्र छात्राओं ने महात्मा गांधी जयंती को मनाया वही बुगरासी चौकी क्षेत्र के गांव सुलैला में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य शिव कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों के साथ गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई छात्रों द्वारा महात्मा गांधी जयंती पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अव्वल छात्रों को कॉपी पेंसिल देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

IMG 20221002 WA0133

वही जनपद के शिकारपुर नगर विजडम वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने महात्मा गांधी की जयंती पर उनकी समाधी व दांडी मार्च व चरखा चला कर भव्य प्रस्तुति प्रस्तुत की इस मौके पर स्कूल के फाउंडर सुशील कुमार, संदीप कुमार, व चैयरमेन संजय कुमार जैन, ने गांधी की अच्छाईयों से छात्रों को अवगत कराया स्कूल के प्रिंसिपल यू.बी. डेनियल ने दांडी मार्च के बारे में बताया कार्यक्रम संचालक अनूप कुमार, रहे कार्यक्रम में वंशिका, पलक, फरमान, आयुष, समीर, फरहात, दुष्यन्त, सिदार्थ, हिमांशु आदि विद्याथियों ने गांधी की जीवनी को बड़े ही मोहक ढंग से प्रस्तुत किया ।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu Author at Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper