Trending News

MCD में चुनाव जीतने के बाद जश्न, CM अरविंद केजरीवाल का करेंगे संबोधन

Celebration after winning the election in MCD, CM Arvind Kejriwal will address

हाल ही में हुए हुए मेयर सीट के चुनाव में MCD में आज स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होना है. सुबह से ही इसकी तैयारियां चल रही थीं. मेयर के आते ही चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई लेकिन ये कार्रवाई आधा घंटे भी ना चल सकी.

BJP चुनाव हार गई, इसलिए वे डरे हुए हैं

आपको बतादे कि दिल्ली एमसीडी में गुरुवार को भी चुनाव चलने पर मेयर शैली ओबेरॉय ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पार्षदों ने सदन का सम्मान नहीं किया, उन्होंने फिर से लोकतंत्र का अपमान किया, यह शर्मनाक है. हम कल भी शांतिपूर्ण चुनाव की उम्मीद कर रहे हैं. शैली ने कहा कि हम क्रॉस वोटिंग से नहीं डरते, दिल्ली के लोगों ने हमें जनादेश दिया है. BJP चुनाव हार गई, इसलिए वे डरे हुए हैं.

क्या बोले संजय सिंह?

इस पुरे मामले में आपको बतादें कि एमसीडी में बीजेपी पार्षदों के हंगामे पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि MCD चुनाव में पोल बूथ में मोबाइल ले जा सकते हैं. ये निर्वाचन नियमावली में लिखा है. चुनाव आयोग को आपत्ति नहीं है, सिर्फ इन्हें है. उन्होंने सवाल किया कि आपत्ति किस बात की है. संजय सिंह ने कहा कि ये कभी कहते हैं कि शर्ट पहन के नहीं जाओगे, कल कहेंगे कि रोते हुए जाओगे.

दिल्ली की जनता ने बीजेपी को बाये बाये

आप विधायक आतिशी ने कहा कि क्या आधार है कि 50 वोटों को इनवैलिड करार दिया जाए. लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है. अब दिल्ली की जनता ने बीजेपी को उखाड़ फेंक दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के जनादेश को स्वीकार करिए. आप सांसद संजय सिंह ने एमसीडी में जारी भाजपा पार्षदों की तोड़फोड़ और बैलेट बॉक्स कब्जाने पर कहा कि आपने कभी सुना है, ये हास्यपद है कि अचानक लोग आकर कहने लगे कि फिर से वोट करो. वोट डालने वाले बीजेपी और आप दोनों के हैं. एक्ट में मोबाइल पर रोक नहीं है. ये अपनी हार को नहीं पचा पा रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper