Trending Newsदिल्ली

मनीष सिसोदिया से जारी है CBI की पूछताछ, CBI हेडक्वार्टर के बाहर धरने पर बैठे कई बडे़ नेता

CBI interrogation from Manish Sisodia, many big leaders sitting on dharna outside CBI headquarters

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादे कि शराब नीति मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश हुए. पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया राजघाट पहुंचे थे. राजघाट पहुंचने पर उन्होंने कहा कि मैं यहां बापू का आशीर्वाद लेने आया हूं.

मेरे ऊपर लगे आरोप झूठे हैं : सिसोदिया

वहीँ दूसरी ओर आपको बतादें कि सिसोदिया ने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे ऊपर लगे आरोप झूठे हैं, और मैं जेल जाने से नहीं डरता. शनिवार को AAP नेता आतिशी ने कहा था कि मनीष सिसोदिया सीबीआई मुख्यालय जाएंगे और जांच में पूरा सहयोग करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी आज तक एक रुपए का भी भ्रष्टाचार साबित नहीं कर पाई है. इससे पहले शुक्रवार को केजरीवाल ने कहा था कि CBI मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार कर लेगी.

सिसोदिया से पूछताछ जारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई के जांच अधिकारी मनीष सिसोदिया से पूछताछ के दौरान, डॉक्यूमेंट्री, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल एविडेंस अपने साथ रखेगी. ताकि ज़रूरत पड़ने पर उनको ये सबूत दिखा कर उनसे पूछताछ कर सकें.
आप को सिसोदिया की गिरफ्तारी का शक आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की शंका जताई है. जो फिलहाल शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर में हैं.

कार्यकर्ताओं के बीच सिसोदिया ने कही ये बात

वहीँ दूसरी ओर मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज जब जेल जा रहा हूं तो मुझे लगता है कि मुझे इसकी बात करनी चाहिए कि जब मैं टीवी चैनल में नौकरी करता था अच्छा खासा प्रमोशन होता था अच्छी सैलरी आती थी. अच्छी जिंदगी चल रही थी लेकिन मैं सब कुछ छोड़ छाड़ कर केजरीवाल जी के साथ आ गया और उनके साथ छुट्टियों में काम करने लगा. उस वक्त मेरी धर्मपत्नी ने सबसे ज्यादा मेरा साथ दिया, मेरी वाइफ घर पर अकेली रहेगी. मेरा एक बेटा है जो यूनिवर्सिटी में पड़ता है, आपको उनका ध्यान रखना है. झूठे आरोप में जेल जाना छोटी बात है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button