(सावधान) मोबाइल चलाते समय युवक के हाथ में ही फट गया मोबाइल, युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती
(सावधान) मोबाइल चलाते समय युवक के हाथ में ही फट गया मोबाइल, युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती
सहसवान। कोतवाली क्षेत्र में एक युवक के हाथ में मोबाइल फटने की घटना सामने आई है। इस घटना में युवक को गंभीर चोट आई है। युवक अपने घर पर मोबाइल चला रहा था, लेकिन इस बीच मोबाइल फट गया। इस कारण युवक को गंभीर चोट आई है। इलाज के लिए युवक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कोतवाली क्षेत्र गांव भूड़ खितौरा निवासी धर्मवीर पुत्र रघुवीर (40) अपने घर के आंगन में चारपाई पर लेटे हुए मोबाइल चला रहा था कि अचानक मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। मोबाइल में ब्लास्ट होने के बाद अचानक से आग लग गई आग लगने से धर्मवीर का चेहरा झुलस गया व छाती व हाथ में गंभीर चोट आई है। युवक ने बताया कि मोबाइल एम आई कंपनी का था। घटना के बाद परिजन युवक को लेकर सहसवान निजी अस्पताल पहुंचे। यहां युवक का इलाज किया जा रहा है।
युवक बुरी तरह से झुलसा:- घायल युवक ने बताया डेढ़ साल पहले उसने एमआई कंपनी का एंड्राइड मोबाइल फोन लिया था। जिसे वह आज दोपहर के समय चला रहा था। जिसमें आज अचानक ब्लास्ट हो गया। युवक बुरी तरह से झुलस गया हैं।