उत्तर प्रदेश

(पुलिस उत्पीड़न का शिकार श्रीपाल थाना कोतवाली में किए गए आत्मदाह का मामला)

श्रीपाल के शव को कडी सुरक्षा में घर लाया गया-परिजनों जिला प्रशासन के अधिकारियों से आश्वासन के बाद ही अंतिम संस्कार का लिया निर्णय

(पुलिस उत्पीड़न का शिकार श्रीपाल थाना कोतवाली में किए गए आत्मदाह का मामला)

श्रीपाल के शव को कडी सुरक्षा में घर लाया गया-परिजनों जिला प्रशासन के अधिकारियों से आश्वासन के बाद ही अंतिम संस्कार का लिया निर्णय
रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। बीते एक माह से थाना कोतवाली पुलिस सहसवान द्धारा परिवार का लगातार किया जा रहा उत्पीड़न धन उगाही तथा मुलजिमानो को दिए जा रहे संरक्षण से परेशान ड्राइवर द्धारा थाना कोतवाली परिसर में 6 फरवरी को अपने ऊपर डीजल छिड़ककर आत्मदाह करने वाले श्रीपाल का उपचार के दौरान 14 दिन दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में निधन होने के उपरांत शव का पोस्टमार्टम होने के उपरांत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में एंबुलेंस से घर पर लाए गए शव को ग्राम में पहुंचते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे चीख-पुकार के बीच उप जिला मजिस्ट्रेट पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पीड़ित परिवार को तहसील प्रशासन द्वारा जो भी उचित एवं शासनादेश के अनुरूप सहायता होगी प्रदान की जाएगी।559b2833 84aa 4da1 a340 a8212cf1e387परंतु परिजनों द्धारा उचित एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्धारा मौके पर पहुंचकर आश्वासन देने के बाद ही श्रीपाल का अंतिम संस्कार करने का फरमान सुनाया उन्होंने कहा कि जिन लोगों के द्वारा परिवार का उत्पीड़न किया है। वह भी इस समय मौजूद हैं परिजनों के आक्रोश को देखकर आरोपी पुलिसकर्मी मौके की नजाकत को देखते हुए खिसक लिए समाचार लिखे जाने तक मृतक के आवास के इर्द-गिर्द भारी पुलिस एवं महिला आरक्षि पुलिस बल मौजूद था97b3b97f 1d28 457a a245 35377bf4f255
गौरतलब है। थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केसों की मडिया निवासी श्रीपाल पुत्र शिवराज के परिवार के लोगों पर ग्राम के ही महेश आदि द्वारा पुलिस स्टेशन 88 करके उत्पीड़न किया जा रहा था डेढ़ महा पूर्व महेश इत्यादि के विरुद्ध श्रीपाल के परिजनों द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिस पर थाना कोतवाली पुलिस ने मुल्जिम से सांठगांठ करके अगले दिन बादी परिजनों के विरुद्ध झूठी रिपोर्ट दर्ज कर ली रिपोर्ट दर्ज करने के बाद हल्का नंबर 3 पर तैनात पुलिस बल द्धारा श्रीपाल के परिजनों का उत्पीड़न किया जाना प्रारंभ हो गया। एक-एक करके श्रीपाल के सभी भाइयों को थाना कोतवाली में लाकर प्रताड़ित किया गया जमकर धन उगाही की गई तथा धमकी दी गई कि वह अपने मुकदमे में प्रति वादियों से फैसला कर ले अन्यथा सभी भाइयों को बड़ी-बड़ी धारा लगाकर जेल भेज दिया जाएगा।325b8b01 bfe9 4be2 b9d6 b6024e9874606 फरवरी को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा ड्राइवर श्रीपाल को मोबाइल से कॉल करके बुलाया गया तथा थाना कोतवाली में आरोप है प्रति वादियों के समक् पुलिसकर्मियों ने  मारपीट ही नहीं की  बल्कि  सुविधा शुल्क भी मांगा  श्रीपाल  मारपीट होने के उपरांत  पुलिसकर्मियों को पैसा लेने के उद्देश्य से थाना कोतवाली के पास खड़ी गाड़ी पर आया जहां उसने पुलिस प्रताड़ना से तथा प्रति वादियों के समक्ष हुई पिटाई से अपमानित होने का घूंट पीकर डीजल छिड़ककर थाना कोतवाली परिसर में आग लगा ली।7432e1dd 0779 4d36 a18a a9ad7eb06ce1श्रीपाल द्धारा कोतवाली परिसर में आग लगाते ही थाना कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया पुलिसकर्मी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे परंतु एक उपनिरीक्षक ने साहस करते हुए श्रीपाल को जैसे तैसे कंबल डालकर आग बुझाई तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा प्रथम उपचार के उपरांत चिकित्सकों द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया राजकीय मेडिकल कालेज में भी श्रीपाल की हालत गंभीर होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां जिला मजिस्ट्रेट ने आत्मदाह करने वाले श्रीपाल के मजिस्ट्रेट बयान दर्ज किए श्रीपाल ने मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए गए बयानों में भी थाना कोतवाली पुलिस पर उत्पीड़न करने के साथी भाई धन  उगाई करने का आरोप लगाया श्रीपाल की हालत में सुधार न होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने भी परिजनों की सलाह पर बरेली के ईशान हॉस्पिटल के लिए श्रीपाल को रेफर कर दिया।ad9353b5 be22 4034 9abf ff6ed3a7eb02श्रीपाल का लगभग 9 दिन ईशान हॉस्पिटल में उपचार के दौरान 4 बड़े ऑपरेशन किए गए परंतु स्वास्थ्य में दिनोंदिन हो रही गिरावट व सुधारना होने पर ईशान हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने श्रीपाल के परिजनों को दिल्ली हायर हॉस्पिटल श्रीपाल को ले जाने की सलाह दी जिस पर 18 फरवरी को श्रीपाल को परिजन एंबुलेंस के माध्यम से दिल्ली ले गए जहां सफदरजंग हॉस्पिटल में श्रीपाल को भर्ती कराने के बाद 4 प्रारंभ हो गया परंतु भगवान को तो कुछ और ही मंजूर था 19 फरवरी सुबह 6:00 बजे श्रीपाल ने सफदरजंग हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली श्रीपाल के निधन की खबर जब गांव एवं परिवार में पहुंची तो मातम छा गया पुलिस भी सक्रिय हो गई चप्पे-चप्पे पर वर्दी बावर्दी तथा सादा वर्दी में महिला आरक्षित पुलिस बल ग्राम के इर्द-गिर्द तैनात कर दिया गया श्रीपाल के सब का सफदरजंग हॉस्पिटल में कड़ी चौकसी के बीच पोस्टमार्टम किया गया पोस्टमार्टम के उपरांत श्रीपाल के शव को एंबुलेंस के माध्यम से सहसवान उसके पैतृक आवास पर पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच लाया गयाId7c01eb8 df9e 4322 af34 cf509e44a8a5
थाना कोतवाली परिसर में आत्मदाह करने वाली श्रीपाल के सबको एंबुलेंस के आगे पीछे पुलिस के आधा दर्जन से ज्यादा वाहन चल रहे थे नगर से सहसवान की सीमा क्षेत्र में प्रवेश करते ही चप्पे-चप्पे एवं चौराहे चौराहे पर भारी पुलिस एवं कड़ी चौकसी के बीच एंबुलेंस को बिसौली मार्ग से केसों की मड़ैया श्रीपाल के पैतृक आवास पर ले जाया गया एंबुलेंस पहुंचने से पूर्व भी गांव में भारी पुलिस बल की चौकसी बढ़ा दी गई श्रीपाल के सबको गांव में पहुंचते ही परिवार के लोग दहाड़ मार कर रोने लगे नेत्रहीन पिता श्रीपाल के सब के पास सुबक सुबक कर रो रहे थे वही उसके नौनिहाल बच्चे भी और पत्नी भाई रिश्तेदार का रोते-रोते बुरा हाल था श्रीपाल के रिश्तेदारों स्वा जातियों बंधुओं के अलावा सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण महिला पुरुष एकत्रित थे चीख-पुकार एवं क्रंदन के बीच उप जिला मजिस्ट्रेट विजय मिश्र ने परिजनों को श्रीपाल का अंतिम संस्कार करने को कहा परंतु रोते बिलखते भाइयों ने उप जिला मजिस्ट्रेट से कहा कि हम चीख चीख कर कहते रहे कि हल्का नंबर 3 पर तैनात पुलिस कर्मी एवं उप निरीक्षक द्वारा बेवजह उत्पीड़न किया जा रहा है।5015c7a6 5cea 4874 b223 3841eb017babपरिवार की महिलाओं के साथ मारपीट की गई उन्हें अपमानित किया गया वही पुलिसकर्मी हमारी सुरक्षा व्यवस्था में आज मौजूद हैं जिन्हें देखकर हमें आक्रोश है यही नहीं उन्होंने भाजपा के एक जनप्रतिनिधि तथा एक जिला स्तरीय पूर्व पदाधिकारी पर भी उत्पीड़न करने का खुलेआम आरोप लगाया कहां कि जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय पूर्व पदाधिकारी द्वारा भी मुलजिम पार्टी से मिलकर हमारा उत्पीड़न किया गया मारपीट की गई जो हमारे लिए असहनीय हैं हम उपरोक्त पुलिसकर्मियों विरुद्ध कार्रवाई के अलावा मृतक श्रीपाल के अबोध 4 बालिकाओं के परवरिश के लिए प्रशासन से मांग करते हैं कि जब तक जिला प्रशासन के अधिकारीगण हमें कोई उचित आश्वासन नहीं देते तब तक हम श्रीपाल के शव का दाह संस्कार नहीं करेंगे इतनी बात सुनते ही प्रशासन के हाथ पैर फूल गए समाचार लिखे जाने तक श्रीपाल का अंतिम संस्कार नहीं हुआ था मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद था I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 4 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper