आम के हरे भरे पेड़ों को काटने तथा साक्ष्य छुपाने के मामले में मुकदमा दर्ज
Case filed for cutting green mango trees and hiding evidence
आम के हरे भरे पेड़ों को काटने तथा साक्ष्य छुपाने के मामले में वन दरोगा की तहरीर पर महिला समेत दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अमरोहा जनपद के थाना सैदनंगली में आम के हरे भरे पेड़ों को काटने तथा शाक्ष्य छुपाने के मामले में वन दरोगा की तहरीर पर महिला समेत दो आरोपियों के खिलाफ थाना पुलिस ने वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। ओर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
बता दें कि रविवार को तहसील के सैद नगली थाना प्रभारी निरीक्षक रणवीर सिंह ने बताया कि वन दरोगा पलटराम तथा सामान वेतनकर्मी ताहिर हुसैन की तहरीर पर थाना क्षेत्र के कस्बा ढक्का मोड़ स्थित अल्लीपुर भूड़ शर्की के जंगल में आरोपी राजेश पत्नी अशोक कुमार निवासी शास्त्री नगर गाजियाबाद
तथा इकबाल पुत्र रजाक निवासी मौहल्ला कुरेशिया थाना सैद नगली द्वारा आम प्रजाति के उन्त्तीस हरे भरे वृक्षों को काटकर साक्ष्य छुपाने हेतु भूमि की जुताई कर दी। वहीं मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी राजेश पत्नी अशोक कुमार एवं इकबाल पुत्र रजाक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और मामले में अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।