छात्रा के साथ मारपीट करने बाली शिक्षिका के विरूद्ध दर्ज हुआ मुकदमा, पुलिस ने शुरू की जांच,
छात्रा के साथ मारपीट करने बाली शिक्षिका के विरूद्ध दर्ज हुआ मुकदमा, पुलिस ने शुरू की जांच,
बीते शुक्रवार को छात्रा के बैग मे मोबाइल मिलने के दौरान शिक्षिका ने की थी छात्रा के साथ मारपीट,
जयकिशन सैनी
बदायूं। कालेज में बैग में मोबाइल लेकर पहुंची छात्रा को पीटने वाली शिक्षिका के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ज्ञात रहे थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव हसनपुर के कोटेदार खेमपाल शाक्य पुत्र दुलार शाक्य की बेटी प्रियंका शाक्य राजाराम महिला इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा है। सुरक्षा के मद्देनजर खेमपाल शाक्य ने प्रियंका को मोबाइल दे दिया था। शुक्रवार को प्रियंका शाक्य मोबाइल कॉलेज लेकर गयी। आरोप है कि बैग में मोबाइल देखने पर शिक्षिका चित्रा कुमारी ने प्रियंका को पीट दिया।जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने प्रियंका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।शाम के समय प्रियंका को होश आया। सिर की चोट होने की बजह से हालत बिगड़ गयी। गंभीर हालात में छात्रा को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां परिजनों ने उसका सीटी स्कैन कराया। जिसमें गुम चोट आई हैं। खेमपाल शाक्य ने शिक्षिका के खिलाफ कोतवाली सदर पहुंचकर शिकायत की लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते सीओ सिटी आलोक मिश्रा से शिकायत की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षिका चित्रा कुमारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।