दूसरे टेस्ट में इस विस्फोटक खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में जगह दे सकते है कप्तान रोहित
Captain Rohit can give place to this explosive player in playing 11 in second test
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 17 फरवरी से शुरू होने जा रहा है तो इस सीरीज के पहले मैच में मिली जीत के बाद टीम इंडिया 1-0 से आगे है। विराट कोहली के गढ़ माने जाने वाले दिल्ली में टीम इंडिया अपनी बढ़त को और मजबूत करना चाहेगी। इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टीम के प्लेइंग को लेकर काफी ज्यादा परेशान हैं।
आपको बतादें कि श्रेयस अय्यर के वापसी के बाद से यह तय माना जा रहा है कि टीम के प्लेइंग में कुछ बदलाव किए जाएंगे। दूसरे टेस्ट मैच में सूर्यकुमार यादव को ड्रॉप कर श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है। लेकिन इस मैच में एक और खिलाड़ी ऐसा है जिसे रोहित शर्मा बाहर कर किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं।
किस खिलाडी को मिल सकता है मौका
वहीं दूसरी ओर आपको बतादें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा जिस खिलाड़ी को ड्रॉप कर सकते हैं वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि केएस भरत हैं। रोहित शर्मा ने भरत को नागपुर टेस्ट मैच में खेलने का मौका दिया था। लेकिन भरत अपने डेब्यू मैच में ही फ्लॉप रहे। वह इस मैच में सिर्फ 8 रन ही बना सके थे।
कौन हो सकता है बाहर
इतना ही नहीं श्रेयस के टीम में आ जाने से सूर्या का बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होगी जो पंत की तरह पारी को तेजी से खेल सके। टीम इंडिया में एक खिलाड़ी ऐसा है जो पंत की कमी को पूरा कर सकता है। हम बात कर रहे हैं ईशान किशन की। कप्तान रोहित दूसरे टेस्ट मैच में केएस भरत की जगह ईशान किशन को खिला सकते हैं।
केएस भरत के पास था मौका
नागपुर टेस्ट में जब केएस भरत बल्लेबाजी करने उतरे उस वक्त टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से लड़खड़ा चुका था। भारत को एक एसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो मैदान पर टीक कर लंबी पारी खेल सके। भरत उस वक्त बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन उन्होंने इस शानदार मौके को गंवा दिया और जल्द आउट हो गए। भरत के पास एक शानदार मौका था जिसे वह अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकते थे।