सड़क किनारे उपले थाप रही नाबालिक युवतियों में कैंटर चालक ने मारी टक्कर,

सड़क किनारे उपले थाप रही नाबालिक युवतियों में कैंटर चालक ने मारी टक्कर,

दो युवतियां घायल आधा दर्जन बाल बाल बची,

पीड़ित युवती के पिता ने कैंटर चालक के विरुद्ध कराई रिपोर्ट दर्ज,

सहसवान(बदायूँ) थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आनंदीपुर निवासी साजिद पुत्र साबिर अली ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी नाबालिक पुत्री लायवा उर्फ लंबू,ईरा पुत्री सरताज तथा ग्राम की ही आधा दर्जन हम उम्र बालिकाओं के साथ सड़क के किनारे गोबर के उपले थोप रही थी की सुबह 10:00 की लगभग डीसीएम कैंटर 24/AT”5857 के चालक नवाब अली पुत्र तय्यूव अली निवासी मोहल्ला शहवाजपुर निकट जामा मस्जिद सहसवान ने उपले थोप रही नाबालिक युवतियों को लापरवाही से टक्कर मार दी जिससे लायबा उर्फ लब्बू तथा एरा पुत्री सरताज निवासी ग्राम आनंदीपुर गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि उनके साथ ही उपले थोप रही अन्य कई नाबालिक युवतियां बाल बाल बच गई।गंभीर रूप से घायल दोनों युवतियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।जबकि डीसीएम कैंटर चालक नवाज अली वाहन को छोड़कर भागने में सफल हो गया।

साजिद के प्रार्थना पत्र थाना पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले डीसीएम चालक के विरुद्ध अपराध संख्या 16 धारा 281,125 बी के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

रिपोर्ट-एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment