बुलंदशहर: कृष्ण कुमार
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों की घोषणा प्रत्याशी
होते ही बुलंदशहर के कस्बा बुगरासी में आगामी नगर निकाय चुनावों को लेकर कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया प्रत्याशी जिसमें निवर्तमान आरिफ सहीद खान में शहनाई वेंकटेश हॉल में बैठक का आयोजन किया गया. सर्व समाज के सहमति से इश्तियाक अंसारी को चेयरमैन पद का प्रत्याशी चुना गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए आरिफ खान ने कहा
कि जिस तरह कस्बे की जनता ने मुझे प्यार दिया। उसी समर्थन और प्यार के साथ इश्तियाक अंसारी को वोट का सपोर्ट करने की अपील करते हुए। उन्होंने सभी लोगों को धन्यवाद दिया। इश्तियाक अंसारी ने कहा कि जनता कस्बे वासी जो मुझे प्यार देंगे
https://samarindia.com/india/Singer-dies-a-few-hours-after-marriage-wife-in-shock/cid9336660.htm
मैं उसे विकास के रूप में सबके घर घर तक पहुंचाने का काम करूंगा ।
बैठक की अध्यक्षता निहाल सिंह चौहान ने किया रमेश चंद्र मुंशी. चौधरी मनोज.मुरारीलाल. अल्तमश खान इरशाद अंसारी रोहताश प्रेमी, ग्यास खान, मुगीस खान, शब्बीर अंसारी, , मून खान, जगदीश राणा आदि सर्वसमाज सहित कस्बे के लोग मौजूद रहे।