सर्वसमाज के कार्यकर्ता बैठक में प्रत्याशी की घोषणा

Photo of author

By AMAN KUMAR SIDDHU

सर्वसमाज के कार्यकर्ता बैठक में प्रत्याशी की घोषणा

AMAN KUMAR SIDDHU

 

बुलंदशहर: कृष्ण कुमार

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों की घोषणा प्रत्याशी

होते ही बुलंदशहर के कस्बा बुगरासी में आगामी नगर निकाय चुनावों को लेकर कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया प्रत्याशी जिसमें निवर्तमान आरिफ सहीद खान में शहनाई वेंकटेश हॉल में बैठक का आयोजन किया गया. सर्व समाज के सहमति से इश्तियाक अंसारी को चेयरमैन पद का प्रत्याशी चुना गया।

प्रत्याशी
प्रत्याशी

बैठक को सम्बोधित करते हुए आरिफ खान ने कहा

कि जिस तरह कस्बे की जनता ने मुझे प्यार दिया। उसी समर्थन और प्यार के साथ इश्तियाक अंसारी को वोट का सपोर्ट करने की अपील करते हुए। उन्होंने सभी लोगों को धन्यवाद दिया। इश्तियाक अंसारी ने कहा कि जनता कस्बे वासी जो मुझे प्यार देंगे

https://samarindia.com/india/Singer-dies-a-few-hours-after-marriage-wife-in-shock/cid9336660.htm 

 

परिस्थितियां हमेशा एक सी नहीं रहा करती । उसे बदलना ही होता है । आकांक्षा शायद इस दबाव को नहीं समझ सकी । उसके जाने से हमें बेहद दुख पहुंचा है । क्योंकि उससे हमने यह कहा था कि अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा करके जाओगी तो माता पिता को खुशी मिलेगी उनकी खुशी की खातिर आप मेहनत कर रही हो । लेकिन अफसोस कि उसे समझाने को दुबारा मौका नहीं मिलेगा । ईश्वर आकांक्षा दुबे की आत्मा को शांति दें ।

मैं उसे विकास के रूप में सबके घर घर तक पहुंचाने का काम करूंगा ।

बैठक की अध्यक्षता निहाल सिंह चौहान ने किया रमेश चंद्र मुंशी. चौधरी मनोज.मुरारीलाल. अल्तमश खान इरशाद अंसारी रोहताश प्रेमी, ग्यास खान, मुगीस खान, शब्बीर अंसारी, , मून खान, जगदीश राणा आदि सर्वसमाज सहित कस्बे के लोग मौजूद रहे।

Leave a comment