Uttar Pradesh

अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में फिर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान,

अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में फिर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान,

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

सहसवान। अतिक्रमण को लेकर एक बार फिर पालिका टीम ने नगर के अति व्यस्त चौराहे अकबराबाद व नसरूल्लागंज में ताबड-तोड कार्रवाई करते हुए अतिक्रमणकारियों को खदेड दिया। टीम को देखते ही दुकानदारों में दिन-भर हडकंप मचा रहा।

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डा0 राजेश कुमार के नेतृत्व में ग़ठित की गई टीम ने नगर के अति व्यस्त चौराहे अकबराबाद पर पहुंचते ही अतिक्रमणकारियों में टीम को देखते ही हडकंप  मच गया। पालिका टीम ने दुकानों के बहार लगे सामान व तख्तों को जैसे ही अपने कब्जे में लिया तो दुकानदारों ने अपना-अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। पालिका टीम ने कई दुकान स्वामियों के तख्त भी अपने कब्जे मे ले लिए। तथा कई दुकानदारों ने अपना अतिक्रमण जल्दी-जल्दी स्वंय हटा लिया।

66666
अधिशासी अधिकारी डा0 राजेश कुमार ने दुकानदारों से एक सुर मे कहा कि कोई भी दुकान स्वामी अपनी दुकानों के बहार अतिक्रमण न करे। और न ही अपनी दुकानों के बहार तख्त,बेंच इत्यादि न डाले अतिक्रमण करने बाले दुकानदारों के विरूद्ध अतिक्रमण को लेकर अभियान निरंतर पालिका द्धारा जारी रहेग। अगर कोई भी दुकानदार ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसके विरूद्ध पालिका कडी कार्रवाई करने के वाध्य होगी। इस मौके पर सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद,कदीरूल जमीर उर्फ गुड्डू विपिन कुमार,लवली,अंसार हुसैन सहित कई सफाई कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button