जिले मे अबैध वाहन स्टैण्ड व अबैध वाहनों का संचालन,अबैध वसूली एंव सड़को पर अबैध अतिक्रमण को रोकने हेतु चलाया अभियान-

जिले मे अबैध वाहन स्टैण्ड व अबैध वाहनों का संचालन,अबैध वसूली एंव सड़को पर अबैध अतिक्रमण को रोकने हेतु चलाया अभियान-
बदायूँ। उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार 01 अप्रैल से 15 अप्रैल तक संचालित अवैध टैक्सी स्टैण्ड / रिक्शा स्टैण्ड / बस स्टैण्ड/अवैध वाहनों का संचालन, अवैध बसूली एवं सड़को पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध के अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में कल रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात श्याम नरायन, ए०आर०टी०ओ० सुहेल खान, निरीक्षक यातायात श्शलेन्द्र सिंह द्धारा नगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित/अवैध पार्किंग में पाये गये 18 वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट के अर्न्तगत सीज कर यातायात लाइन में खड़ा कराया गया तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 199 वाहनों के एमवी एक्ट के अर्न्तगत चालान किये गये आमजन से अनुरोध है कि अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें तथा यातायात नियमों को पालन करें।