उत्तर प्रदेश
सहसवान थाने बुलाकर की मारपीट और मांगी रिश्वत, नाराज युवक ने कोतवाली में खुद को लगाई आग, पुलिस पर लगे कई गंभीर – आरोप युवक की हालत नाजुक
आरोप युवक की हालत नाजुक
सहसवान थाने बुलाकर की मारपीट और मांगी रिश्वत, नाराज युवक ने कोतवाली में खुद को लगाई आग, पुलिस पर लगे कई गंभीर – आरोप युवक की हालत नाजुक
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। सहसवान कोतवाली में आज बीति शाम 32 वर्षीय श्रीपाल पुत्र श्यारोज ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल आग बुझाई। उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। उसके भाई अनेकपाल का आरोप है कि तीन माह पहले उनकी गांव के लोगों से मारपीट हो गई थी लेकिन पुलिस ने उनके मामले में एफआर लगा दी। दूसरे पक्ष की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी। उनकी ओर से कार्रवाई के नाम पर रुपये मांगे गए। आज श्रीपाल को कोतवाली बुलाकर पहले मारपीट की गई। रुपये मांगे गए। उसने पुलिस से परेशान होकर कोतवाली में आत्मदाह करने की कोशिश की।