आपराधउत्तर प्रदेश

फर्जी डीएसओ बनकर चार कोटेदारों से ठगे पांच-पांच हजार रूपये, कोटेदारों ने पुलिस को दी तहरीर कार्रवाई की मांग,      

फर्जी डीएसओ बनकर चार कोटेदारों से ठगे पांच-पांच हजार रूपये, कोटेदारों ने पुलिस को दी तहरीर कार्रवाई की मांग,

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूँ। फर्जी डीएसओ बनकर एक युवक ने जगत ब्लाक के चार कोटेदारों से पांच पांच हजार रुपये ठग लिये। ठगी का एहसास हुआ तो कोटेदार डीएसओ कार्यालय पहुंचे और पूरी बात अधिकारियों को बतायी। जांच में मामला खुला तो कोटेदारों ने अलापुर थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

क्षेत्र में फर्जी अधिकारी, पुलिस बनकर ठगी तथा रौब जमाने के मामले आम होते जा रहे है। कुछ दिन पहले जिले में फर्जी दरोगा बनकर ठगी का मामला प्रकाश में आया था। वहीं बुधवार को एक नया मामला सामने आया है। जिसमे फर्जी जिला पूर्ति अधिकारी बनकर जगत ब्लाक के गांव उधमई, कुतरई, इस्लामगंज तथा इक़री के कोटेदारों से पांच पांच हजार रुपये धमकाकर ले लिये। जब कोटेदारों को ठगी होने का एहसास हुआ तो चारों कोटेदार जिलापूर्ति कार्यालय पहुंच गये और डीएसओ रमन मिश्रा को पूरी जानकारी दी। उन्होंने जांच पड़ताल करायी जिसमें पता लगा कि ककराला के एक युवक ने कोटेदार से ठगी की। इसके बाद कोटेदारों ने थाना अलापुर पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। देर शाम तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है। पीड़ित कोटेदार रिंकी, गब्बर सिंह उधमई, पुष्पेंद्र इक़री, मोरपाल इस्लामगंज, आलोक जगत शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 5 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper