गंगा में डूबकर बस चालक की हुई मौत, राजस्थान से बस में श्रद्धालुओं को लेकर आया था बस चालक, गोतोखोरों ने निकाला शव

गंगा में डूबकर बस चालक की हुई मौत, राजस्थान से बस में श्रद्धालुओं को लेकर आया था बस चालक, गोतोखोरों ने निकाला शव
कछला। मध्य प्रदेश से कछला गंगा घाट पर स्नान को आया युवक गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गया। गोताखोरों ने जब तक बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा सोमवार की दोपहर में हुआ।
मध्य प्रदेश के जिला धौलपुर गांव कंचनपुर निवासी कुंज बिहारी गंगा स्नान के लिए कछला गंगाघाट आये थे। वहां नहाते वक्त गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। यह देख घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं में चीखपुकार मच गई और आनन-फानन में गोताखोर उन्हें बचाने गंगा में उतर गए। गोताखोरों ने एक घंटे की तलाश के बाद कुंजबिहारी का शव बरामद कर लिया। बताया जाता है कि जिस स्थान पर कुंजबिहारी डूबा था, उससे तकरीबन 500 मीटर दूर शव मिल सका।
पुल के नीचे गड्ढे में डूबा:- बताया जाता है कि वहां बने पुल के नीचे कुछ गड्ढे हो गए हैं। इन्हीं गड्ढों के बीच नहाते वक्त अचानक वह डूब गया। उसे डूबता देख आस-पास मौजूद गोताखोर भी गंगा में उतर गए। वहीं पुलिस भी घटनास्थल पर जा पहुंची। गोताखोरों ने तकरीबन आधा घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक कुंज बिहारी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने परिवार के लोगों को हादसे की जानकारी देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम हाउस पर रखवा दिया है।
मध्य प्रदेश से सवारी लेकर आया था कछला घाट:- मध्य प्रदेश के जिला धौलपुर के गांव कंचनपुर निवासी बस ड्राइवर कुंजबिहारी गंगा स्नान के लिए तीर्थ यात्रियों के साथ बदायूं के कछला गंगा घाट आया था। स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण कुंजबिहारी की डूबकर मौत हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचना दी है। इस संबंध में उझानी कोतवाल ने बताया कि मध्य प्रदेश के कंचनपुर निवासी एक युवक की गंगा स्नान करते समय डूबने से मौत हो गई है ।