Up crime:लक्कड माफियाओं के हौसले बुलंद गहरी नींद में सोया वन विभाग रातों रात काट डाले तीन दर्जन से अधिक आम के पेड़
लक्कड माफियाओं के हौसले बुलंद,
गहरी नींद में सोया वन विभाग;
रातों रात काट डाले तीन दर्जन से अधिक आम के पेड़
कृष्णा कुमार
बुलंदशहर जहाँगिराबाद
ऊँचागाँव —- विकास खण्ड क्षेत्र के गाँव मदनगढ़ में रातों रात बच्चा बाग में से करीब तीन दर्जन पेड़ों को लकड़ी माफिया काट कर ले गए । अमरगढ़ चौकी की नाक के नीचे से बृहस्पतिवार की रात को प्रतिबंधित आम की लकड़ी को कर दिया तीन दर्जन से अधिक आम के पेड़ों का सफाया । जबकि स्याना तहसील क्षेत्र फल पट्टी में शुमार ।
वन विभाग सोया गहरी नींद में मिलीभगत की आ रही है बू , सरकार पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए अरबों खरबों रुपये खर्च कर रही है। वहीं आला अधिकारी आँख मिचौनी का खेल खेल रहे हैं। मीडिया के पूछने पर खुली वन विभाग की आंख । वहीं कार्यवाही के नाम पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर प्रमोद कुमार भारती बताया कि टीम ने मौके पर पहुंच कर 16 पेड़ पर 48000 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। जबकि मौके से लगभग तीन दर्जन से अधिक आम के पेड़ों का हुआ था सफाया