पूर्व चेयरमैन ने किया रोज वैली स्कूल का उदघाटन,

पूर्व चेयरमैन ने किया रोज वैली स्कूल का उदघाटन,
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुगरासी में रोज वैली स्कूल का उद्घाटन समाजसेवी पूर्व चेयरमैन आफाख उर्ररहीम खान व जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शेर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया
सरकारी स्कूल में पेड़ों की नीलामी। 75000 लगी अंतिम बोली।।
रोज वैली के प्रबंधक ओमवीर सिंह यादव ने बताया आज के बच्चों को आधुनिक तकनीकी के साथ शिक्षा ग्रहण कराना हमारा मकसद है कंप्यूटर से पढ़ाई कंप्यूटर से गेम कंप्यूटर से शिक्षा देना स्कूल में विशेष सुविधाओं से लैस नर्सरी से लेकर कक्षा दो तक के लिए एडमिशन ओपन किया है धीरे-धीरे हम बच्चों को ऐसी शिक्षा प्रदान करेंगे के बच्चा शुरू से ही ज्ञान विज्ञान देशभक्ति और नई नई टेक्नोलॉजी माइंड विभाग के लिए प्ले ग्राउंड जैसा सभी सुविधाएं उपलब्ध।
रोज वैली स्कूल बुगरासी के बच्चों को अच्छी सुविधा प्रदान करते हुए यह स्कूल खोला गया समाजसेवी आफाख उर्ररहीम खान ने बताया बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा बहुत ही अनिवार्य है ।रोज वैली स्कूल के प्रधानाचार्य मोहित रावत उद्घाटन में राशिद खान, मा अज़हर खान, मुन्ने खा ,आदि सहित दो दर्जन से अधिक लोग रहे मौजूद ।