Bulandshahar : मुआवजे की मांग को लेकर ऊंचागांव ब्लॉक परिसर में किसानों का प्रदर्शन
मुआवजे की मांग को लेकर ऊंचागांव ब्लॉक परिसर में किसानों का प्रदर्शन।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव । विकास खण्ड क्षेत्र के गांव थाना गजरौला के माजरा माली मडैया गंगा घाट पर गंगा पुल निर्माण किया जा रहा है। पुल निर्माण में गई भूमि के स्वामियों ने मुआवजे की मांग करते हुए ब्लांक कार्यालय पर पदर्शन किया। शनिवार को माजरा माली मडैया के किसानों ने ब्लॉक कार्यालय पहुंच कर गंगा पुल निर्माण में गई खेती की भूमि के मुआवजे की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।
भूस्वामियों का आरोप है कि
एक वर्ष पूव से पुल निर्माण कार्य को चलते हुए हो गया है। लेकिन पुल निर्माण में गई भूमि का सरकार ने आज तक मुआवजा नही दिया है। किसानों ने विधायक स्याना देवेन्द्र सिंह लोधी को मुआवजे की मांग का एक सूत्रीय ज्ञापन सोपा है। प्रदर्शन करने वालो में सुखवीर, वीरेन्द्र, जगदीश, कृपाल, मामचन्द, लाला राम, फूलवती देवी, आशा देवी, ओमवती देवी, सुनील, परमाल, हरपाल, जगपाल आदि किसान मौजूद रहे।