Bulandshahar: बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में विद्युत विभाग कार्यालय पर उद्योग व्यापार मंडल ने दिया ज्ञापन

बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में विद्युत विभाग कार्यालय पर उद्योग व्यापार मंडल ने दिया ज्ञापन
समर इडिया: मनोज कुमार गुप्ता
औरंगाबाद बिजली की बढ़ती हुई दरों के विरोध में जिले भर के विद्युत विभाग कार्यालयों पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के आवाहन पर जिलाध्यक्ष दीपू गर्ग के नेतृत्व में बुलंदशहर जिला मुख्यालय के साथ-साथ डिबाई, स्याना, अनूपशहर में संबंधित अधिकारियों के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया जिलाध्यक्ष दीपू गर्ग ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बढ़ी हुई प्रस्तावित दरों की वापसी के लिए आज प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल जी के आवाहन पर पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर संबंधित उच्चाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन भेजकर यह मांग की गई
सरकारी स्कूल में पेड़ों की नीलामी। 75000 लगी अंतिम बोली।।
बुलंदशहर में जिलाध्यक्ष दीपू गर्ग, युवा जिलाध्यक्ष तरुण अग्रवाल ने अधीक्षण अभियंता गिरीश नारायण मिश्रा व अधिशासी अभियंता अभिषेक कुमार को स्याना में जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंघल विकास गुप्ता ने डिबाई में नगर अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने अनूपशहर में नगर अध्यक्ष मनीष गर्ग ने ज्ञापन दिया बुलंदशहर में विद्युत विभाग कार्यालय में प्रांतीय मार्गदर्शक विकास शर्मा , जिला संरक्षक निमिष अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, गौरव गर्ग, प्रांतिय संगठन मंत्री मनोज गुप्ता, जिला संगठन मंत्री गौरव गुप्ता, प्रदीप शर्मा, कार्यालय प्रमुख राजेश कुमार, अंकुर गर्ग, नगर मीडिया प्रभारी राजीव बंसल, जिला मंत्री गोपाल बंसल, युवा जिला मीडिया प्रभारी मोहित गर्ग, अर्पण बंसल, आकाश भारद्वाज, योगेश शर्मा, शांति स्वरूप, महेश कुमार आदि सैकड़ों व्यापारी सम्मिलित रहें ।