अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से एक लाख रुपये की ठगी।

अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से एक लाख रुपये की ठगी।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव । रिपोर्टिंग पुलिस चौकी अमरगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक को नौकरी लगवाने का झासा देकर एक लाख रूपये की ठगी कर ली हैै। पीडि़त के द्वारा रूपये वापिस मांगने पर झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दे रहा है। जिसकी तहरीर पुलिस चौकी अमरगढ़ पर दी है। कोतवाली जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर निवासी भोले उर्फ साहित्य राणा को संविदा पर स्वास्थ विभाग में नौकरी लगवाने के लिए थाना अहार क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने एक लाख रूपये ले लिए।
दो वर्ष बाद नौकरी नही लगने पर उसे ठगी का अहसास हुआ। जब उसने रूपये वापिस मांगे तो आज-कल करता रहा। और एक चैक दे दिया। उसकी जानकारी करने पर जिस बैंक का चैक था वो बैंक ही बंद हो गया है। शनिवार को रूपये देने के बहाने से जहांगीराबाद बुला कर अभद्रता करते एससीएसटी एक्ट के झूठे मुकदमे में फसाने व जान से मारने की धमकी दी है। पीडि़त धमकी के बाद डरा सहमा है। नौकरी के नाम पर ऐसे लोगों ने एक प्रकार का कारोबार बना लिया है। पीड़ित ने अमरगढ़ रिपोर्टिंग चौकी पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।