फोर्ट कुचेसर राजा का गांव खन्दोई में किया गया भव्य स्वागत।
फोर्ट कुचेसर राजा का गांव खन्दोई में किया गया भव्य स्वागत।

फोर्ट कुचेसर राजा का गांव खन्दोई में किया गया भव्य स्वागत।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव । क्षेत्र के गांव खन्दोई निवासी क्षेत्रीय लोगों द्वारा राजा की उपाधि पाने वाले संजीव राजौरा से मुलाकात करने पहुंचे फोर्ट कुचेसर राजा के उनके आवास पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। खण्ड विकास ऊंचागांव क्षेत्र के गांव खन्दोई निवासी राजा संजीव राजौरा गांव में ठहरे हुए हैं। उनसे मुलाकात करने के लिए बुधवार को फोर्ट कुचेसर कुंवर(राजा) चौधरी अजीत सिंह उनके गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने कुचेसर राजा का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।
उसके उपरांत क्षेत्रीय लोगों द्वारा राजा की उपाधि पाने वाले संजीव राजौरा के आवास पर पहुंचकर भेंट की। जिनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया और कुंवर ने कहा की राजौरा विदेश में रहकर भी अपनी भारतीय संस्कृति को नहीं भूल पाए हैं भारतीय की यही पहचान होती है। राजा संजीव राजौरा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपना जीवन बिना किसी दबाब के जीना चाहिए।और सबको अपनी जिंदगी ऐसे जीनी चाहिए की वो किसी के काम आये। आज हमारे यहां पर कुचेसर फोर्ट के राजा मिलने के लिए आये हैं।
क्षेत्र के सबसे बड़ी 375 गांव की विरासत इनको मिली हुई है। कुचेसर फोर्ट राजा चौधरी अजीत सिंह ने कहा कि खन्दोई गांव बहुत मजबूत है और राजौरा बहुत ही सज्जन पुरुष हैं।ये क्षेत्र की जनता से जुड़े हुए हैं।लोग इनका काफी सम्मान करते हैं। मैं इन सबका ह्रदय से धन्यवाद करता हूँ। इस अवसर पर पुष्पेंद्र कुमार ,,जितेंद्र राजौरा ,पुष्पेंद्र राजौरा ,वीरपाल भाटी मंत्री पिछला मोर्चा भारती जनता पार्टी ,सुरेश प्रधान ,ऋषिपाल, गुड़िया देवी ,जोगेंद्र पोसवाल ,संतोष भाटी, तेजपाल भाटी, मनवीर सिंह ,बृजपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।