मासूम बच्चे को गोद में लेकर नायब तहसीलदार की गाड़ी के आगे लेटा पट्टा धारक।
मासूम बच्चे को गोद में लेकर नायब तहसीलदार की गाड़ी के आगे लेटा पट्टा धारक।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव।नरसैना स्थित निवासी हुकमी पुत्र चुन्नी के नाम २०२० में १० वर्ष के लिए मत्सय पालन के लिए तालाब को पटटे पर लिया था। जिसका रकवा कागजों के मुताबिक कम होने पर पटटा धारक ने जिसकी शिकायत राजस्व विभाग से की थी। लेकिन राजस्व टीम मौके पर जाकर लौटने लगी। जिसे देखकर पटटा धारक राजस्व विभाग की गाड़ी के आगे मरने के लिए लेट गया।
नरसैना गांव निवासी एक युवक का वीडियो सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें युवक राजस्व की गाडी के सामने लेटकर मरने की बात कह रहा है।
शनिवार को पटटा धारक की शिकायत पर नरसैना में तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त कराने आई थी। लेकिन जैसे ही वह वहां से घुमकर जाने लगे तो पटटा धारक राजस्व विभाग की गाड़ी के आगे लेटकर मरने की जिद पर अड गया। जिसको मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा कर गाड़ी के आगे से हटाया। पट्टा धारक को राजस्व विभाग की टीम चार दिन का समय देकर चली गई।