कस्बा ऊंचागांव में बिना पंजीकरण के चल रहे दो अस्पतालों को एसीएमओ ने किया सील
कस्बा ऊंचागांव में बिना पंजीकरण के चल रहे दो अस्पतालों को एसीएमओ ने किया सील

कस्बा ऊंचागांव में बिना पंजीकरण के चल रहे दो अस्पतालों को एसीएमओ ने किया सील।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव । कस्बा ऊंचागांव में स्थित जीवन रक्षा अस्पताल के संचालक ने अस्पताल को चौदह दिनों की अनुमति लेकर अस्पताल को खोल दिया गया था। सोमवार को दो अपंजीकृत अस्पतालों को सील करने की कार्रवाई की है।

ऊंचागांव में चल रहे अपंजीकृत जीवन रक्षा अस्पताल को गत दिनों पूर्व एक समाज सेवी की शिकायत पर सील कर दिया गया था। अस्पताल संचालक ने अस्पताल का पंजीकरण कराने के लिए चौदह दिनों का समय लेकर अस्पताल की सील को खोल दिया था एसीएमओ नोडल अधिकारी डा0 सुनील कुमार ने बताया कि चौदह दिनों में अस्पताल का पंजीकरण नहीं कराया गया है इसलिए अस्पताल को सील कर दिया गया है। और वहीं आस पास में बिना पंजीकृत के चले रहे दूसरे अस्पताल को एक ग्रामीण की शिकायत पर सील किया गया है।