ब्लॉक परिसर में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का किया गया आयोजन।
ब्लॉक परिसर में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का किया गया आयोजन।
ब्लॉक परिसर में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का किया गया आयोजन।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव । ब्लॉक कार्यालय सभागार में शुक्रवार को हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्त्सव का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों , अध्यापकों, अध्यापिका एवं आंगनवाडिय़ों का सम्मानित किया गया। ब्लॉक कार्यालय ऊंचागांव के सभागार में खण्ड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार के नेत्तृव में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को प्रोत्साहित करना है।
उसी दौरान अमरपुर, कमालपुर, घुघरावली,रहमतपुर ओगना आंगनवाडिय़ों और सुनील कुमार, चंचल त्यागी, मनीष चौहान, विजेता, सुुमित डिंगर आदि अध्यापक,अध्यापिका आदि को सम्मानित किया गया। और राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत खेल कूद में जिले पर आये टॉप और मण्डल स्तर खेलों में भाग लिया था उनके छात्रों को भी सम्मानित किया गया है। उत्सव में इन्द्रजीत सिंह, रामकुमार, प्रीति,मौजपुरा प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाअध्यापिका सीमा कुमारी, फरहानाज आदि मौजूद रहे ।