संयुक्त उद्योग एवं व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वाधान में लगा जीएसटी पंजीयन जागरूकता शिविर

कृष्णा जी ब्यूरो चीफ बुलंदशहर
बुलंदशहर
गुलावठी सोमवार को संयुक्त उद्योग एवं व्यापार प्रतिनिधि मंडल गुलावठी के तत्वाधान में नगर के महाराजा अग्रसेन धर्मशाला में एक दिवसीय जीएसटी पंजीयन जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमें नगर के विभिन्न प्रतिष्ठानों से जुड़े अनेकों व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष कुलदीप मोदी ने किया। इस मौके पर जीएसटी विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर राम विजय और वाणिज्य कर अधिकारी डीके शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
जीएसटी विभाग अधिकारियों ने नगर के व्यापारियों को अभिलंब जीएसटी पंजीकरण कराने के प्रति प्रेरित करते हुए उसके लाभ बताये। कार्यक्रम में असिस्टेंट कमिश्नर राम विजय ने कहा जीएसटी पंजीकरण कराने वाले व्यापारियों में देश प्रेम की भावना प्रदर्शित होती। इसी माध्यम से व्यापारी वर्ग देश को आर्थिक मजबूती देता है। इस अवसर पर किराना व्यापार एसोसिएशन, मिष्ठान विक्रेता, व्यापारी संघ, सर्राफा बाजार एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में भाग लेने वालों में हेमंत कंसल, विपिन गोयल, अशोक कुमार, जुगनू गर्ग, राहुल अग्रवाल, पारीक चौधरी, अनुराग वर्मा, मनीष वर्मा, वेद प्रकाश जिंदल, सुनील गर्ग, विपिन कंसल, प्रदीप कंसल आदि व्यापारियों ने हिस्सा लिया।