मौसम साफ होते ही पुल निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ्तार।

ऊचागांव : धर्मवीर निगम
बुलंदशहर
ऊंचागांव- क्षेत्र के गांव थाना गजरौला माजरा माली की मढैया में बरसात रुकते ही पुल निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। कार्य शुरू होने से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है। लोहे की सरिया के द्वारा गोला बनाने का कार्य जारी है काम करने वाले तेजी से काम कर रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह से काम ने रफ्तार पकड़ी है एवं तेजी से चल रहा कार्य से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह कार्य पूर्ण हो जाएगाा
। कुछ दिन पहले हो रही बरसात से काम रुक गया था लेकिन जैसे ही बरसात रुकी तो पुल निर्माण कार्य तेजी से शुरू कर दिया कार्य को देखकर ग्रामीण खुश नजर आए क्षेत्र के लोग पुल निर्माण कार्य में भी मदद कर रहे हैं । क्षेत्र के लोगों ने बताया की इस पुल निर्माण से क्षेत्र में तरक्की आएगी शिक्षा के क्षेत्र में भी तरक्की होगी आवागमन साधन में भी फायदा होगा इधर से उधर लोगों का आना जाना हो जाएगा जिससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो जाएंगे उपस्थित लोगों , सोनू कुमार, दिनेश भाटी, नरेश कुमार, सोमवीर, प्रेमराज प्रधान,सुरेश कुमार,आदि मौजूद रहे ।