धर्म
हर हर महादेव जलाभिषेख भक्तों ने कराया भोले के मंदिर का भूमि पूजन
हर हर महादेव जलाभिषेख ,भक्तों ने कराया भोले के मंदिर का भूमि पूजन
समर इडिया: केपी सिंह
यूपी में हर हर महादेव से गूंजे शिवालय , काकोड थाना क्षेत्र में झाझार में दो सगे भाइयों ने तरुण 10 वर्षीय और वरुण 8 वर्षीय ने दिखा दिया भक्ति में शक्ति होती है हरिद्वार से पैदल कावड लाकर यह दिखा दिया भक्ति में शक्ति क्या होती है लोगों ने रास्ते में दोनों भाइयों का भव्य स्वागत ढोल नगाड़े बजाकर जोरदार स्वागत किया ।
वही दूसरी तरफ आज खाजपुर में पंडित जी ने पूजा अर्चना करते हुए भोले बाबा मंदिर का भूमि पूजन कर प्रसाद वितरण किया ।
भूमि पूजन के मौके पर डॉ रामगोपाल,प्रदीप दर्शन अरूण कुमार सचिन लक्ष्मण देशमुख केपी सिंह राजवीर सिंह आदि दर्जनों से अधिक भक्त रहे मौजूदा