पूर्व स्वास्थ मंत्री राजवीर सिंह उर्फ राजूभैया एटा सांसद ने बाबू जी कल्याण सिंह की मूर्ति का अनावरण किया
पूर्व स्वास्थ मंत्री राजवीर सिंह उर्फ राजूभैया एटा सांसद ने बाबू जी कल्याण सिंह की मूर्ति का
अनावरण किया
समर इडिया: कृष्णाजी ब्यूरो चीफ
बुलंदशहर के स्याना पार्क में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूजी कल्याण सिंह मूर्ति अनावरण के आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता, विधायकों और क्षेत्रीय देवेन्द्र सिंह लोधी और सांसद डॉ भोला सिंह ने मुख्य अतिथि एटा सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजूभैया का भव्य स्वागत किया, आयोजन की अध्यक्षता अनिल सिसोधिया ने की और संचालन सुधील अग्रवाल ने किया ।
मुख्य अतिथि पूर्व स्वास्थ मंत्री राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया एटा सांसद ने मूर्ति अनावरण उपरांत सरकार ने देश की जनता के साथ क़ोई भेदभाव नहीं किया सबका साथ सबका विकास की तर्ज़ पर काम किया विदेशों में बजा दिया डंका, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ देश बाबाओं के हाथों में है ।
और बाबू जी ने देश में जनता एवं पार्टी के लिए जय श्री राम का दे गयें थे नारा, आज पूरा होता दिखाई दे रहा है अयोध्या में बन रहा है भगवान श्री राम का मंदिर जिसके लिए जो पूजनीय बाबूजी कल्याण सिंह जी का कहा था देश के लिए दिया था बलिदान, ठूकरा दी कुर्सी अब से पूर्व में किसी ने नहीं किया था ऐसा, आगे भी सायद कोई नहीं कर सकता , आने वाले 2024 के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भर गयें ।
बाबूजी कल्याण सिंह के मूर्ति अनावरण में 7 विधानसभाओं के विधायक, सांसद भोला सिंह ठाकुर सुनील सिंह मुनकी सिंह दर्जनों से अधिक जिला कार्यकारणी के सदस्य एवं हजारों कार्यकर्ताओ का उमडा जनसैलाव सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीओ स्याना भारी पुलिस बल मौके पर रही तैनात ।