Bulandshahar news : बसंत पंचमी उत्सव को धूम धाम से मनाया पुरस्कृत किये बच्चे

बसंत पंचमी उत्सव को धूम धाम से मनाया ,पुरस्कृत किये बच्चे,
समर इडिया: मनोज कुमार गुप्ता
औरंगाबाद नेशन पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया नेशन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि प्रधानाचार्य सहित स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ.एस के सिंह ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्कूल परिसर में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता में बच्चों ने पुलिस अधिकारी, डॉक्टर, शिक्षक, सैनिक के साथ ही फलों सब्जियों और मोर के रूप में अपनी भूमिकाओं को निभाया जिसे काफी सराहना मिला।
जिससे बच्चों में आत्मविश्वास दिखा,वहीं इस अवसर पर कई तरह के सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन पर स्कूल के डायरेक्टर एडवोकेट अंकुर अग्रवाल ने अपने संबोधन में बच्चों की प्रशंसा की और बच्चों को प्रोत्साहित किया कि आगे भी स्कूल के इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्सुक रहें। वहीं प्रधानाचार्य डॉ एसके सिंह ने कहा कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को उभार कर सामाजिक, बौद्धिक और नैतिक मूल्यों का विकास कराती है। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।