Bulandshahar news : पत्थर से भरा ट्रक पलटा, गनीमत रही कोई हताहत नहीं

पत्थर से भरा ट्रक पलटा, गनीमत रही कोई हताहत नहीं
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
नर्सेना थाना क्षेत्र गांव हसनगढ़ी में पत्थर से भरा ट्रक रोड पर पलटा गनीमत रहे कोई हताहत नहीं ।
बताते चलें हसन घड़ी में रोड का विकास कार्य चल रहा है उसके लिए ट्रकों से मोटा पत्थर बजरी लाई जा रही है आज सुबह ओवरलोड ट्रक कच्चे में बैठने की वजह से ट्रक रोड पर पलट गया ड्राइवर कंडक्टर दो हेल्पर ट्रक पर मौजूद थे गनीमत रही किसी को कोई चोट नहीं आई बताया जा रहा है एक हेल्पर को हल्की सी खरोच आई है ट्रक पलटने को सुनकर गांव में अफरा-तफरी मच गई दर्जनों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए
सरकारी स्कूल में पेड़ों की नीलामी। 75000 लगी अंतिम बोली।।
मिनी जेवीसी मंगवा कर बजरी को रोड उठाया जा रहा है बाधित रास्ते को खोलने का प्रयास करा जा रहा है ग्रामीण का कहना है कि गांव में सीसी रोड बनवाई जा रही है जिसकी वजह से पत्थर को लाया जा रहा था साइड में कुड़ी होने की वजह से मिट्टी पोली होने की वजह से ट्रक बैठता चला गया कुछ ही पल में ट्रक खड़े से रोड पर आ गया ।