उत्तर प्रदेश
Bulandshahar news: रंगोली प्रतियोगिता में गयारहवीं कक्षा की क्षात्राओं ने मारी बाजी
रंगोली प्रतियोगिता में गयारहवीं कक्षा की क्षात्राओं ने मारी बाजी

रंगोली प्रतियोगिता में गयारहवीं कक्षा की क्षात्राओं ने मारी बाजी
समर इंडिया- शिव नरेश माहुर
आहार संवाददाता
बुलन्दशहर-
आहार क्षेत्र के नेहरू स्मारक इंटर कालेज दरावर में। आज रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी कक्षाओं की क्षात्राओं ने बढ-चढकर भाग लिया।
जिसमें पूनम, संध्या, मनु, रूबी, व, नेहा कक्षा गयारह की क्षात्राओं ने सबसे सुंदर रंगोली बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की कमान मिश०रचना कुमारी ने संभाली। इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य श्रीविश्व नाथ शांडिल्य व शिक्षकगण तेजवीर सिंह, रमेश चन्द्र वर्मा, अंकित माहुर, अनिता मैडम व दुरवेश कुमार व समस्त स्टाफ मौजूद रहे।