Bulandshahar news:जनता इंटर कॉलेज खन्दोई में जनता जूनियर हाई स्कूल की साधारण सभा का किया आयोजन।
जनता इंटर कॉलेज खन्दोई में जनता जूनियर हाई स्कूल की साधारण सभा का किया आयोजन।
जनता इंटर कॉलेज खन्दोई में जनता जूनियर हाई स्कूल की साधारण सभा का किया आयोजन।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव।क्षेत्र में स्थित जनता इंटर कॉलेज खन्दोई में संस्था जनता जूनियर हाई स्कूल की साधारण सभा आयोजित की गई।जिसमें अधिकांशआजीवन सदस्य व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। बैठक में संस्था में नए आजीवन सदस्य बनाने व चुनाव कराने के संबंध में चर्चा की गई।
बुधवार को कमेटी के लोगों व अन्य गणमान्य लोगों ने इस आयोजित बैठक का बैठक में उपस्थित सभी सम्मानित लोगों ने समर्थन करते हुए बैठक का समापन किया। यह बैठक पुलिस कर्मियों की देख रेख में की गई। जिसमें ऊंचागांव चौकी प्रभारी विजयप्रकाश सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। इस मौके पर ऋषिपाल सिंह, ग्रीश चंद शर्मा, कंचन सिंह,मनवीर सिंह, आजीवन सदस्य, ग्राम प्रधान खन्दोई पवन कुमार, चासी प्रधान, धर्मेंद्र, रसूलपुर प्रधान विनोद कुमार, जितेन्द्र चौधरी शफीनगर आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।