Bulandshahar news:जनता इंटर कॉलेज खन्दोई के कार्यवाहक प्रबंधक बनाए गए दयाराम पोसवाल।
जनता इंटर कॉलेज खन्दोई के कार्यवाहक प्रबंधक बनाए गए दयाराम पोसवाल।
जनता इंटर कॉलेज खन्दोई के कार्यवाहक प्रबंधक बनाए गए दयाराम पोसवाल।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊँचागाँव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव।क्षेत्र में स्थित जनता इंटर कॉलेज खन्दोई मैं बुधवार को कॉलेज कमेटी की संजीव राजौरा के नेतृत्व में बैठक की गई जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गाँव लोग बैठक में पहुंचे। कॉलेज में कुछ दिंनो से चले आ रहे इस प्रयास को बुधवार को कमेटी के लोगों व अन्य गणमान्य लोगों के बीच बैठक में निर्णय लिया कि आगामी चुनाव तक जनता इंटर कॉलेज के कार्यवाहक प्रबंधक दयाराम पोसवाल रहेंगे।
इस बात का बैठक में उपस्थित सभी सम्मानित लोगों ने समर्थन करते हुए बैठक का समापन किया। यह बैठक पुलिस कर्मियों की देख रेख में की गई। जिसमें ऊंचागांव चौकी प्रभारी विजयप्रकाश सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। इस मौके पर जितेन्द्र चौधरी शफीनगर, सुरेश प्रधान मवई, हरिराज प्रधान खन्दोई,योगेंद्र सिंह पूर्व प्रधान नगला मदारीपुर, वीरपाल भाटी सौंझना रानी, गिरवर प्रधान मवई, आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।