उत्तर प्रदेश
महिला के साथ गाली गलौच करते हुए की मारपीट पीड़ित ने दी तहरीर।

समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊँचागाँव। क्षेत्र के एक गाँव में महिला के साथ उसकी जेठानी ने गाली गलौच करते हुए मारपीट की। क्षेत्र के गाँव कमालपुर निवासी प्रवेश पत्नि प्रेमपाल ने बताया कि मेरी जेठानी पुष्पा पत्नि जयपाल आए दिन मेरे साथ गंदी गाली गलौच करती है विरोध करने पर मारपीट करती है मेरा पति मेरठ में मजदूरी करता है और मैं अपने बच्चों के साथ घर पर रहती हूँ ।
पीड़ित ने बताया कि मेरी जेठानी आय दिन मेरे औऱ मेरे बच्चों के साथ मारपीट करने पर उतारू हो जाती है और मेरे बच्चों पर रोब चलाती है।पीड़ित ने थाना नरसैना पर तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।